कीताडीह में W.E.P. एकेडमी का सम्मान समारोह । छात्रों को मिला प्रमाण पत्र गरीब बच्चों के लिए शिक्षा में नई पहल।Garhwa Tak News
रीपोर्ट:- परमवीर पात्रो
कीताडीह, पूर्वी सिंहभूम। डब्ल्यू.ई.पी. एकेडमी (W.E.P. Academy) के निदेशक और संस्थापक परमबीर सिंह जयसवाल ने आज अकादमी परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम में आमिन सिद्दीकी, भूमि मुखी, पूजा मुखी, नूर आलम सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। बच्चों और अभिभावकों का उत्साह देखते ही बनता था। परमबीर सिंह जयसवाल के प्रयासों से W.E.P. एकेडमी गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को बेहद कम शुल्क पर कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध करा रही है। स्थानीय समुदाय और जनप्रतिनिधियों ने इस सराहनीय पहल की जमकर प्रशंसा की।संस्था ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से शिक्षा प्रदान कर रही है। इसका उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराना और उनके कौशल को विकसित करना है।